कटिहार के ऐडीएम जफर रकीब अब बुरी तरह कानूनी मामले मे फसते नजर आरहे है |
उनके ऊपर उनके ही निम्न वर्गीय लिपिक ने 25 मई को नगर थाने में दर्ज करवाया था अप्राकृतिक यौनाचार का मामला इसी मामले मे सहायक थाना की पुलिस गिरफ्तार करने उनके आवास पर आई पुलिस के आने से पहले अपने सरकारी आवास छोड़ कर फरार हो गये है |पुलिस उनके आवास की जाँच कर रही है एसडीपीओ अनिल कुमार ने बताया कि पुलिस फरार अपर समाहर्ता की गिरफ्तारी के लिए प्रयास कर रही है|
कुमार नीरज
©www.katiharmirror.com
उनके ऊपर उनके ही निम्न वर्गीय लिपिक ने 25 मई को नगर थाने में दर्ज करवाया था अप्राकृतिक यौनाचार का मामला इसी मामले मे सहायक थाना की पुलिस गिरफ्तार करने उनके आवास पर आई पुलिस के आने से पहले अपने सरकारी आवास छोड़ कर फरार हो गये है |पुलिस उनके आवास की जाँच कर रही है एसडीपीओ अनिल कुमार ने बताया कि पुलिस फरार अपर समाहर्ता की गिरफ्तारी के लिए प्रयास कर रही है|
कुमार नीरज
©www.katiharmirror.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें