कटिहार के ग्राम पंचायत राज धनगामा के वार्ड नंबर 12 और 3 में पीसीसी ढलाई रोड कि नींव रखीं गई ।
यहां पूजा अर्चना कर साथ ही पटल से फीता काटकर कार्य का शुभारंभ किया गया ।
यह कार्य M.L.C श्री अशोक अग्रवाल एवं विधायक शकील अहमद खान भाजापा नेता चंद्र भूषण ठाकुर मुखिया श्री सतीश बोशाक के हाथों से किया गया। ऊप मुखीया अरजुन ठाकुर ,चमरु यादव,नै बताया कि ।इस वार्ड के बच्चे को विद्यालय जाने में परेशानी होती थी जो अब नहीं होगी ।ग्रामीणों एवं बच्चों को कीचड़ से गुजरना पड़ता था।अब उन्हें निजात मिलेंगी। ग्रामीणों मैं, उत्साहित देखी जा रही हैं।
Prabhat Kumar
©www.katiharmirror.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें