कटिहार:आज देर संध्या ७ .५० के आसपास सोनैली स्टेशन पर सिलीगुड़ी से कटिहार जा रही इण्टरसिटी एक्सप्रेस में बैटरी में शार्ट शर्किट के कारण आग लग गई|
इस घटना में किसी की हताहत होने की सूचना नही है,|
आज उक्त ट्रेन में अतिरिक्त दो मिलिट्री बोगी जोडा गया था सिलीगुड़ी में, जिसमे मात्र दो मिलिटरी के जवान सफर कर रहे थे।ट्रैन के स्टेशन पहुंचने से पूर्व मिलिट्री के जवानों ने बोगी में धुआं निकलता देखकर चैन पुलिंग कर ट्रैन रोकने का प्रयास किया लेकिन तब तक ट्रेन सोनैली स्टेशन पहुंच चुकी थी।दोनो बोगीया ट्रैन के पीछे गार्ड बोगी के साथ लगे गयी थी|
अवधेश कुमार को मिलिट्री के जवानों ने दौड़कर सूचना दी |उसके बाद गार्ड ने स्टेशन प्रबंधक को सूचना दी।सूचना प्राप्त होते ही प्रबंधक आलोक दत्ता ने दौड़कर मिथिलेश कुमार एवम अन्य रेलकर्मियों की मदद से आग बुझाने में सफलता हासिल की।ट्रेन एक घंटे चौदह मिनट तक स्टेशन पर ही थी| बाद में दोनो बोगी को काटकर अलग कर ट्रेन को आगे रवाना किया गया|
प्रभात कु सिंह
कोई टिप्पणी नहीं
टिप्पणी पोस्ट करें