
बरौनी कटिहार रेलखंड से गुजरने के दौरान नवगछिया स्टेशन के समीप स्पेशल गेट नंबर12 के गेटमैन ने नवगछिया स्टेशन मास्टर को सूचना दी कि ट्रेन के एक चक्के के पास से काफी धुंआ आ रहा है। स्टेशन मास्टर सुशांत कुमार सिंह ने तत्काल ट्रेन ड्राइवर से वाकी टॉकी से संपर्क कर ट्रेन को नवगछिया में ही रोकी। जहां दूसरे गेटमैन दीपक कुमार और कांटा वाला प्रीतम कुमार ने चक्के की ब्रेक को सही किया।
तब जाकर 10 मिनट बाद ट्रेन को नवगछिया से रवाना किया गया। अन्यथा ट्रेन के उस डब्बे में आग लगने की पूरी संभावना थी जिससे अफरा तफरी में कई की जान भी जा सकती थी।
कुमार नीरज
©www.katiharmirror.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें