कटिहार/आजमनगर
आजमनगर थाना क्षेत्र में संवेदक से देशी कट्टे की नोक पर छिनतई कर लिए जाने का मामला प्रकाश में आया है|
प्राप्त जानकारी के मुताबिक खुद को संवेदक बताते हुए मो.मनिरुल हक पिता अब्दुल खबीर जिले के कोढ़ा थाना क्षेत्र के पंचायत उत्तर सिमौरिया निवासी ने आजमनगर पुलिस को दिए आवेदन में बताया है.कि सांसद मद से मिले योजनाओं पर आजमनगर थाना क्षेत्र के चौलहर पंचायत अंतर्गत दनिहां गांव में सड़क ढलाई कार्य चल रहा था|जहाँ मजदूरों को भुगतान करने जा रहे थे|
इसी क्रम में रूप लाल शर्मा पिता स्वर्गीय सीता राम शर्मा पर शराब के नशे में रहते हुए50हजार रुपये रंगदारी मांगने लगा नहीं देने पर अपने सहयोगियों को बुला कर देशी कट्टे की नोक पर उसके एक सहयोगी ने20हजार रुपये जबरन निकाल चलते बने |
घटना के बाद से संवेदक हक दहशत में हैं.हलांकि घटना घटित होने के बाद पुलिस हरकत में आ गयी है.इस बाबत थाना प्रभारी शंकर शरण दास ने बताया कि वर्णित मामले को लेकर थाना कांड संख्या106/18दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है|
Tushar Shandilya
©www.katiharmirror.com
प्राप्त जानकारी के मुताबिक खुद को संवेदक बताते हुए मो.मनिरुल हक पिता अब्दुल खबीर जिले के कोढ़ा थाना क्षेत्र के पंचायत उत्तर सिमौरिया निवासी ने आजमनगर पुलिस को दिए आवेदन में बताया है.कि सांसद मद से मिले योजनाओं पर आजमनगर थाना क्षेत्र के चौलहर पंचायत अंतर्गत दनिहां गांव में सड़क ढलाई कार्य चल रहा था|जहाँ मजदूरों को भुगतान करने जा रहे थे|
इसी क्रम में रूप लाल शर्मा पिता स्वर्गीय सीता राम शर्मा पर शराब के नशे में रहते हुए50हजार रुपये रंगदारी मांगने लगा नहीं देने पर अपने सहयोगियों को बुला कर देशी कट्टे की नोक पर उसके एक सहयोगी ने20हजार रुपये जबरन निकाल चलते बने |
घटना के बाद से संवेदक हक दहशत में हैं.हलांकि घटना घटित होने के बाद पुलिस हरकत में आ गयी है.इस बाबत थाना प्रभारी शंकर शरण दास ने बताया कि वर्णित मामले को लेकर थाना कांड संख्या106/18दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है|
Tushar Shandilya
©www.katiharmirror.com
कोई टिप्पणी नहीं
टिप्पणी पोस्ट करें