![]() |
जहाँ निरीक्षण क्रम में उन्होंने सालमारी ओपी में दर्ज मामलों,लंबित कांडों,अन्य संचिकाओं की समीक्षा कर ओपी प्रभारी कृष्णानंद प्रसाद सिंह को कई आवश्यक निर्देश देते हुए आजमनगर थाने पहुँचे |
यहाँ भी उन्होंने ने दर्ज कांडों लंबित कांडों विभिन्न संचिकाओं की समीक्षा हीं नहीं किये बल्कि बीते दिनों थाना क्षेत्र में घटित नूरुल हौदा हत्या कांड से जुड़े मामले पर अब तक कि प्रगति रिपोर्ट से बारसोई एसडीपीओ पंकज कुमार ने एसपी कुमार को अवगत कराया जिसके बाद उन्होंने उक्त मामले से जुड़े सभी अभियुक्तों की गिरफ्तारी जल्द से जल्द करने के निर्देश दिए |जबकि अन्य कई कांडों की जानकारी भी उन्होंने हासिल की |
इससे पूर्व एसपी कुमार ने गार्ड बैरक, हाजत,स्टाफ क्वार्टर आदि का भी निरीक्षण किया जर्जर भवन में रह रहे पुलिस कर्मियों के प्रति सहानुभूति प्रकट की गौरतलब हो कि एसपी कुमार का आजमनगर थाना व सालमारी ओपी का उनके प्रभार लेने के बाद पहला औचक निरीक्षण था.|जहाँ उनको बेहतर पुलिसिंग कार्य का सुखानुभूति हुई |जो पुलिस महकमे के लिए गर्व की बात है|
हलांकि एसपी कुमार कटिहार जिले की आबो हवा व भौगोलिक स्थिति से परिपूर्ण व अवगत हैं.वहीं एसपी ने सालमारी ओपी व आजमनगर थाने में दर्ज मामलों की अपेक्षा लंबित कांडों पर संतुष्टता जाहिर करते हुए सालमारी ओपी व आजमनगर थाना प्रभारी के कार्यकाल की सराहना कर गए तो ऐसे में संभव है.कि ऐसे प्रभारी फिलहाल यहीं बने रहेंगे |इस दौरान बारसोई एसडीपीओ पंकज कुमार, थानाध्यक्ष शंकर शरण दास,हरिलाल यादव,दशरथ कुमार,फुरकान अहमद,अशोक कुमार दुबे आदि पुलिस कर्मी उपस्थित थे|
![]() |
बारसोई एसपीओ को निर्देश देते एसपी विकास कुमार |
कहते हैं एसपी:-
एसपी विकास कुमार ने कहा सालमारी ओपी आजमनगर थाने का औचक निरीक्षण किया गया दर्ज मामलों की अपेक्षा लंबित कांड संतोषजनक कई मामलों की समीक्षा की गई गश्ती क्षेत्र में बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं.ओपी थाना प्रभारियों का कार्यकाल सराहनीय व सकारात्मक नजर आया जनता से मैत्रीवत संबंध बनाने के शख़्त निर्देश देते हुए प्रभारियों से कहा गया है.कि चौकीदारों को और क्रियाशील करने की जरूरत है|रात में क्षेत्र से जागते रहो की आवाज गूँजनी चाहिए|
तुषार शांडिल्य
©www.katiharmirror.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें