कटिहार के कदवा प्रखंड में दोपहर बाद जन आंदोलन समिति के बैनर तले, कदवा प्रखंड के, प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ -राकेश कुमार गुप्ता के समक्ष ,भूतपूर्व पथ निर्माण मंत्री हिमराज सिंह ने बाढ़ पीड़ितों के लिए,छात्र छात्राओं ,के लिए शिक्षित, बेरोजगारों,के लिए वृद्धा पेंशन धारियो, के लिए जॉब कार्ड, मजदूरों के लिए ,किसानों के लिए भूमिहीन -गरीबों - के लिए एवं आम नागरिकों के लिए लगभग 19 प्रकार के माँगो को रखा गया |
जिनमें की प्रमुख रुप से बाढ़ पीड़ितों की मदद एवं सहायता के लिए महानंदा बांध पर जगह जगह उच्चस्तरीय पुल का निर्माण कराने के लिए ।सरकार की योजनाओं को सक्रिय रुप से चलाने की मांग की । लेकिन भूतपूर्व पथ निर्माण मंत्री होने के नाते लोगों को उनसे काफी उम्मीद थी।कि टूटे हुए सड़क पुल के निर्माण से संबंधित समस्याओं से कुछ बातें कहेंगे ,लेकिन ऐसी कोई बात नहीं कहीं गई जिनसे व्यक्ति निराश हो गए थे।
Prabhat Kumar
©www.katiharmirror.com
जिनमें की प्रमुख रुप से बाढ़ पीड़ितों की मदद एवं सहायता के लिए महानंदा बांध पर जगह जगह उच्चस्तरीय पुल का निर्माण कराने के लिए ।सरकार की योजनाओं को सक्रिय रुप से चलाने की मांग की । लेकिन भूतपूर्व पथ निर्माण मंत्री होने के नाते लोगों को उनसे काफी उम्मीद थी।कि टूटे हुए सड़क पुल के निर्माण से संबंधित समस्याओं से कुछ बातें कहेंगे ,लेकिन ऐसी कोई बात नहीं कहीं गई जिनसे व्यक्ति निराश हो गए थे।
Prabhat Kumar
©www.katiharmirror.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें