कटिहार पुलिस ने गुप्त सुचना के आधार पर एक सीमेंट फैक्टरी को सील कर दिया है ,बताया जाता है की कटिहार के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गरभेली में स्थित इस सीमेन्ट फैक्ट्री में सीमेन्ट को री पैक किया जा रहा था और री पैकिंग के लिए ट्रेक्टर से सीमेन्ट लाया जा रहा था |
सुचना मिलने पर नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई शुरू करते हुए ट्रेक्टर को जप्त किया है ,और उसी की निशानदेही पर गोदाम में छापेमारी किया गया। इसकी सुचना कटिहार के अनुमण्डल पदाधिकारी नीरज कुमार को मिली तो उन्होंने तुरन्त कटिहार प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को मजिस्ट्रेट डिपुट कर गोदाम को शील कर जांच करवाने का आदेश दे दिया है |
वहीँ प्रखण्ड विकास पदाधिकारी और नगर पुलिस मामले की जांच कर रही है ,फिलहाल गोदाम को सील किया गया है |
Kumar Neeraj
/ ©www.katiharmirror.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें