कटिहार मेडिकल कॉलेज के प्रोस्पेक्टस में छपे भारत के नक्शे में गंभीर चूक को लेकर विवाद खड़ा हो गया है ।
बताते चले कि कटिहार मेडिकल कॉलेज के निदेशक राजद कोटे से पहली बार सह राज्यसभा सदस्य बने है |उनके कॉलेज मैं इस तरह की चूक की घटना कई सवाल खड़े करती है|
कटिहार मेडिकल कॉलेज प्रॉस्पेक्ट्स जो सभी छात्रों को दिया जाता है जिसमे कोर्स की सारी जानकारी फीस डिटेल उसके प्रोस्पेक्टस मैं भारत का नक्सा गलत छपा है । हिंदुस्तान का वो भाग जो POK पड़ता है वो नही दिखाया गया है । अब कटिहार प्रशासन इस के लिए क्या कायवाही करती है आने वाला समय बतायेगा ।
बीते दिनों में कटिहार मेडिकल कॉलेज लगातार विवादों मैं रहा है | हाल में ही मेडिकल कॉलेज के निदेशक के घर छापा पड़ा था | हालिया घटना एक छात्र की रहस्यमयी म्रत्यु का था |
कुमार नीरज
©www.katiharmirror.com
कोई टिप्पणी नहीं
टिप्पणी पोस्ट करें