लायंस क्लब ऑफ कटिहार सेंटेनियल, अनुपम तथा फेमिना के संयुक्त तत्वाधान में मातृत्व दिवस के अवसर पर सदर अस्पताल कटिहार में आज जन्म लिए बच्चों के माँ को फूल का गुलदस्ता, फल, बिस्किट, तथा सेनिटरी पैड, तथा बच्चों के लिए हग्गीस का वितरण किया गया ।
इस अवसर पर संस्था के जॉन चेयरपर्सन लायन अमित वर्मा ने बताया कि पहली बार गर्भवति माता जब बच्चे को जन्म देती है तब उसे अहसास होती है कि अब उसे मां कहने वाला कोई आ गया है, ये पल उसके जीवन का सबसे अहम समय होता है और उस की खुशी का ठिकाना नही रहता है। फेमिना की अध्यक्ष लायन डॉ आभा कुमारी ने कहा कि मां से बड़ा कोई नही इस संसार मे ।माँ से ही हम इस संसार मे आते है।इस कार्यक्रम को सफल बनाने में लायन सुनीता कुमारी, सेंटेनियल के सचिव लायन इमरोज हुसैन , लायन अमित राज, सेंटेनियल के उपाध्यक्ष लायन अब्दुल राशिद, लायन प्रवीण चौधरी, तथा अस्पताल प्रबंधन आदि का विशेष सहयोग रहा ।
कुमार नीरज
©www.katiharmirror.com
इस अवसर पर संस्था के जॉन चेयरपर्सन लायन अमित वर्मा ने बताया कि पहली बार गर्भवति माता जब बच्चे को जन्म देती है तब उसे अहसास होती है कि अब उसे मां कहने वाला कोई आ गया है, ये पल उसके जीवन का सबसे अहम समय होता है और उस की खुशी का ठिकाना नही रहता है। फेमिना की अध्यक्ष लायन डॉ आभा कुमारी ने कहा कि मां से बड़ा कोई नही इस संसार मे ।माँ से ही हम इस संसार मे आते है।इस कार्यक्रम को सफल बनाने में लायन सुनीता कुमारी, सेंटेनियल के सचिव लायन इमरोज हुसैन , लायन अमित राज, सेंटेनियल के उपाध्यक्ष लायन अब्दुल राशिद, लायन प्रवीण चौधरी, तथा अस्पताल प्रबंधन आदि का विशेष सहयोग रहा ।
कुमार नीरज
©www.katiharmirror.com
कोई टिप्पणी नहीं
टिप्पणी पोस्ट करें