बारसोई प्रखंड अंतर्गत सुधानी पंचायत के सोनापुर मालोर गांव के वार्ड नंबर 11 के मोहम्मद तजमुल पिता मतीउर रहमान के अचानक देर रात आग लगजाने से लाखों रुपये का घर मैं रखा सामान जलकर राख हो गया |
घर मे रखे कपड़ा वर्तन रुपया अनाज कुछ भी नही बचा सब जल कर स्वाहा हो गया । स्थानीय लोगो के सहयोग से भीषण आग पर काबू पाया गया । स्थानीय जनप्रतिनिधि पूर्व सरपंच रामचंद्र पासवान वार्ड सदस्य गुलेरजान उपसरपंच बाबुल एवं मोहम्मद आरिफ ने गृहस्वामी से मिलकर भरसक सहायता देने की बात कही औऱ बताया कि किसी तरह की अप्रिय घटना नही घटी है जो स्थानीय लोगो के सहयोग से हो पाया| घटना में किसी के घायल होने का समाचार नहीं है|
प्रभात कुमार
©www.katiharmirror.com
कोई टिप्पणी नहीं
टिप्पणी पोस्ट करें