![]() |
लाभुक को चेक देते मंत्री व उपस्थित अन्य |
वहीं इस चेक की प्राप्ति के लिए लाभुकों को सभागार में घंटों मंत्री के आने का इंतजार करना पड़ा मालूम हो निर्धारित समय से घंटो लेट पहुँचे थे|जिसे प्रबुद्ध लोगों सहित शिक्षित वर्ग इसे समय की बर्बादी से जोड़ कर देखते हैं|जो उनकी अपनी अभिव्यक्ति की आजादी भी है|
चेक वितरण के दौरान मंत्री सिंह ने कहा कि सरकार समाज के हर उस व्यक्ति के साथ खड़े हैं|जो लाभुक पारिवारिक योजना से लाभान्वित हो रहे हैं|साथ हीं विभिन्न सरकारी योजनाओं के द्वारा निःसहाय लोगों को सरकार हर तरह से सहयोग करने को लेकर प्रयास रत है|उन्होंने मौजूद अधिकारीयों से कहा इस योजनाओं से लाभ पाने वाले लोगों को कोई असुविधा नहीं होनी चाहिए |इ
स अवसर पर माणिक चंद्र मालाकार,मालाकार अंजनी कुमार दास,विनमय देव,प्रकाश शर्मा,अरुण कुमार सिन्हा,राकेश पोद्दार,प्रमोद महतो,राजेश्वर चौहान,देवदत्त गुप्ता, छोटू कुमार दास,हरिलाल,बीएओ अजीत कुमार, संजय गुप्ता,मो.मिनहाज,सागर दास, अमित,परवेज,बेबी रानी दास, महावीर सिंह,विपिन गुप्ता,मुंतखब आलम,नूर परवेज आदि उपस्थित थे|वहीं बीडीओ पूरण साह ने कहा कि मंत्री सिंह के द्वारा राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना के तहत 66लाभुकों के बीच रविवार को चेक का वितरण किया गया|प्रत्येक लाभुकों को 20हजार रुपये के चेक दिए गए हैं.|
Tushar Sahandilya
©www.katiharmirror.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें