कटिहार/आजमनगर:डीएम सुश्री पूनम के निर्देश पर आजमनगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में विकलांग स्वास्थ्य जांच शिविर का सफल आयोजन किया गया
|जिसमें जिले से आये विभिन्न रोगों के विशेषज्ञों द्वारा कई मरीजों के आंख,कान,नाक,हड्डी,आदि रोगों की जांच की गयी|
चिकित्सकीय शिविर में कई जांच केंद्र खोले गए थे|जांच क्रम में बीडीओ पूरण साह ने सभी केंद्रों की जांच करने के साथ साथ अस्पताल कर्मियों को कई दिशा निर्देश दे गए|वहीं जिले से आये चिकित्सकों में आर्थो विशेषज्ञ डॉ.प्रेम रंजन पटेल, आंख रोग विशेषज्ञ आरएन पंडित, मस्तिष्क रोग विशेषज्ञ डॉ आरपी साह,ईएनटी रोग विशेषज्ञ डॉ महेश कुमार,दंत चिकित्सक डॉ रॉकी ने द्वारा दूर दराज से आये मरीजों की जांच कर दवाई भी दी गयी.|
ऑडियोलॉजी मदन कुमार ने मरीजों की जांच कर प्रमाण पत्र का वितरण दस दिन के अंदर मरीजों के बीच वितरण किये जाने की बात बताये हैं|इस अवसर पर सामाजिक सुरक्षा कोषांग कटिहार से संभू शरण, बुनियादी केंद्र कटिहार के सभी कर्मियों के अलावे स्थानीय हेल्थ मैनजर अनवर आलम प्रधान सहायक अरुण कुमार सिंघानियां, मनीष कुमार,बीएओ अजीत कुमार,मुखिया आले रसूल आदि उपस्थित थे|
Tushar Shandilya
©www.katiharmirror.com
|जिसमें जिले से आये विभिन्न रोगों के विशेषज्ञों द्वारा कई मरीजों के आंख,कान,नाक,हड्डी,आदि रोगों की जांच की गयी|
चिकित्सकीय शिविर में कई जांच केंद्र खोले गए थे|जांच क्रम में बीडीओ पूरण साह ने सभी केंद्रों की जांच करने के साथ साथ अस्पताल कर्मियों को कई दिशा निर्देश दे गए|वहीं जिले से आये चिकित्सकों में आर्थो विशेषज्ञ डॉ.प्रेम रंजन पटेल, आंख रोग विशेषज्ञ आरएन पंडित, मस्तिष्क रोग विशेषज्ञ डॉ आरपी साह,ईएनटी रोग विशेषज्ञ डॉ महेश कुमार,दंत चिकित्सक डॉ रॉकी ने द्वारा दूर दराज से आये मरीजों की जांच कर दवाई भी दी गयी.|
ऑडियोलॉजी मदन कुमार ने मरीजों की जांच कर प्रमाण पत्र का वितरण दस दिन के अंदर मरीजों के बीच वितरण किये जाने की बात बताये हैं|इस अवसर पर सामाजिक सुरक्षा कोषांग कटिहार से संभू शरण, बुनियादी केंद्र कटिहार के सभी कर्मियों के अलावे स्थानीय हेल्थ मैनजर अनवर आलम प्रधान सहायक अरुण कुमार सिंघानियां, मनीष कुमार,बीएओ अजीत कुमार,मुखिया आले रसूल आदि उपस्थित थे|
Tushar Shandilya
©www.katiharmirror.com
कोई टिप्पणी नहीं
टिप्पणी पोस्ट करें