कटिहार जेल मे बंद सज़ावार कैदी मो0 जलील की मौत कटिहार सदर हॉस्पिटल मैं इलाज के दौरान देर रात हो गयी |
मोo जलील के पुत्र असगर आलम ने बताया कि रेलवे मैं बतौर रेल ड्राइवर के रूप मे नौकरी किया करता था । नौकरी के दौरान इस्टीम इंजन मैं प्रयुक्त कोयला गवन का मामला दर्ज होने के कारण किसी भी तरह का सरकारी सुबिधा नही मिल पाया तकरीबन एक माह पहले कटिहार रेल कोर्ट मैं आत्मसमर्पण कर न्याय की गुहार लगाई थी |
अचानक तबियत बिगड़ने पर आनन फानन मैं इलाज के लिये कटिहार सदर हॉस्पिटल लाया गया जहा इलाज दौरान सज़ावार कैदी मो जलील की मौत हो गयी मृतक कैदी भागलपुर का रहने वाला था । कटिहार के SDO नीरज कुमार जो इस मामले के मजिस्ट्रेट नियुक्त थे बताया कि जाँच की जा रही है जो जिला पदाधिकारी को जाँच रिपोट देने की बात कह रहे है|
Kumar Neeraj
©www.katiharmirror.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें