![]() |
Gram Kachahri |
हालांकि इसकी शिकायत ग्राम कचहरी में दिनांक 25-04-2018 को ही की गई थी। जिसकी जांच में जन वितरण दुकान में काफी अनियमितता पाई गई थी। जब इसकी सुनवाई हेतु डीलर मनोज कुमार गुप्ता को नोटिस दिया गया ।उनके द्वारा बड़े हीं मनमाने तरीके से नोटिस प्राप्त करते हुए इन सब बातों का जवाब अगली तिथि में अपने तरीके से दूंगा, कहा गया। साथ हीं बताया गया कि सब ऐसे हीं डिलरी चलता है।
अगली सुनवाई की तिथि को डीलर मनोज कुमार गुप्ता कचहरी नहीं आये। जिससे सभी शिकायतकर्ता सरपंच नीलम सिंह से फैसला सुनाने को कहने लगे।पूर्व में भी इस डीलर की शिकायत DM, SDO, A M O, BDO से लिखित तौर पर की गई है। परंतु अब तक कोई सुनवाई क्यों नहीं हुई है, इस पर शिकायतकर्ताओं में दुख है। जिसे सरपंच नीलम सिंह द्वारा सुनने के बाद खुद DM साहब से मिल कर जाँच का भरोसा दिलाया गया।
प्रभात कु सिंह
©www.katiharmirror.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें