![]() |
Katihar News |
छात्र संघ अध्यक्ष राहुल कुमार साह ने बताया कि विगत दिनों से स्नातक द्वितीय वर्ष के दाखिले की प्रक्रिया चल रही है.जिसमें नामांकन फॉर्म की राशि 200 निर्धारित रखी गई थी. महाविद्यालय के इस निर्णय के विरुद्ध छात्र संघ के अध्यक्ष साह और उपाध्यक्ष राकेश कुमार के नेतृत्व में 10 सदस्यीय समिति ने महाविद्यालय प्राचार्य डॉ केवल झा के कक्ष में इस मांग को उठाया कि जो नामांकन फॉर्म की राशि 200रुपये निर्धारित की गई है.उसे छात्र हित में100रुपये किया जाए और छात्र छात्राओं से अतिरिक्त राशि नहीं ली जाए उक्त मांग को प्राचार्य झा ने स्वीकार किया इससे बच्चों ने हर्ष जताया है.स्नातक द्वितीय वर्ष के दाखिले के पश्चात स्नातक तृतीय वर्ष के दाखिले की प्रक्रिया आरंभ होगी उसमे भी एडमिशन फॉर्म की राशि मात्र100रुपये हीं लिया जाए इस पर भी प्राचार्य डॉ केवल झा मंथन करेंगे जो छात्र हित में होगा.उधर प्राचार्य डॉ केवल झा ने कहा कि छात्र हित में कार्य करना व निर्णय लेना उनकी पहली प्राथमिकता है.
Kumar Neeraj
©www.katiharmirror.com
कोई टिप्पणी नहीं
टिप्पणी पोस्ट करें