बीती रात समस्तीपुर से आई पुलिस ने कटिहार मेडिकल कॉलेज मैं पढ़ाई कर रहे MBBS के फाइनल ईयर के छात्र मोहमद शहनवाज को गिरफ्तार मूर्ती तस्करी के आरोप पर गिरफ्तार किया है |मो शहनवाज़ मूलतः मनिहारी का रहने वाला है |
सराय रंजन थाना क्षेत्र के नर घोघी स्थिति राम जानकी ठाकुरबाड़ी से सोने की 3 तथा अष्टधातु की 11 मूर्तियां जिनकी कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में 50 करोड़ से अधिक आंकी गई है, पूर्णिया सदर थाना क्षेत्र के बसंतपुर इकरामुल के घर से बरामद की गई है |मूर्ति चोरी का मास्टरमाइंड कटिहार मेडिकल कॉलेज के MBBS फाइनल इयर का छात्र शाहनवाज को गिरफ्तार किया गया|10 मोबाइल और मूर्ति लूट कांड में प्रयुक्त गाड़ी पुलिस ने बरामद कर ली है साथ ही लूट में सभी अपराधियों की गिरफ्तारी कर ली गई है|
पुलिस जाँच कर रही कही इस मूर्ति चोरी गैंग का संबंध कटिहार मेडिकल कॉलेज के मैनेजमेंट या कोई अन्य लोगो से तो नही है |
आपको बताते चले के हाल में विवादों में रहा है मेडिकल कॉलेज |हाल में ही एक डॉक्टर फैयाज आलम की मौत उसके कमरे मे हो गयी थी पोस्टमाटम रिपोट में सर पर चोट लगने से मौत बताया गया है |
कुमार नीरज
©www.katiharmirror.com
सराय रंजन थाना क्षेत्र के नर घोघी स्थिति राम जानकी ठाकुरबाड़ी से सोने की 3 तथा अष्टधातु की 11 मूर्तियां जिनकी कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में 50 करोड़ से अधिक आंकी गई है, पूर्णिया सदर थाना क्षेत्र के बसंतपुर इकरामुल के घर से बरामद की गई है |मूर्ति चोरी का मास्टरमाइंड कटिहार मेडिकल कॉलेज के MBBS फाइनल इयर का छात्र शाहनवाज को गिरफ्तार किया गया|10 मोबाइल और मूर्ति लूट कांड में प्रयुक्त गाड़ी पुलिस ने बरामद कर ली है साथ ही लूट में सभी अपराधियों की गिरफ्तारी कर ली गई है|
![]() |
बरामद ५० करोड़ की मूर्तिया |
पुलिस जाँच कर रही कही इस मूर्ति चोरी गैंग का संबंध कटिहार मेडिकल कॉलेज के मैनेजमेंट या कोई अन्य लोगो से तो नही है |
आपको बताते चले के हाल में विवादों में रहा है मेडिकल कॉलेज |हाल में ही एक डॉक्टर फैयाज आलम की मौत उसके कमरे मे हो गयी थी पोस्टमाटम रिपोट में सर पर चोट लगने से मौत बताया गया है |
कुमार नीरज
©www.katiharmirror.com
कोई टिप्पणी नहीं
टिप्पणी पोस्ट करें