
साथ ही विभागीय अधिकारियों और वारियर पदाधिकारियों को मैनेज करने की बात कहते नजर आ रहे हैं ।
कटिहार मिरर इस वीडियो की सत्यता प्रमाणित नही करता है । इस वायरल वीडियो के मामले को लेकर जब पंचायत सचिब मनोवर हुसैन से जानकारी माँगी गयी तो उन्होंने कहा पैसे का लेनदेन की कोई बात नही है सभी का काम तो नही हो सकता है जिनका काम नही होता है वो आरोप लगाते है औऱ उन्होंने कहा वीडियो कौन कैसे करता है इधर से कटिंग कर उधर जोड़ दिया जाता है इसके बारे में और कुछ नहीं कर सकते हैं वही इस वीडियो में पंचायत सचिव मुनव्वर हुसैन को रुपया देता आदमी को ढूंढ निकाला । सुखासन पंचायत के रहने वाले छठु यादव ने बात मानी कि हमने पंचायत सचिव ने राशन कार्ड बनाने के नाम पर अवैध रूप से पैसे की माँग की थी जब तक रुपया नही दिया जाँच रिपोट नही भेजा साथ ही कई ग्रामीण ने भी आरोप लगया स्थानीय पंचायत के पप्पू यादब ने बताया उगाही नही देने पर कई वार घुमाया गया जबतक पंचायत सचिव को रुपया नही दिया गया काम नही करता है ।
स्थानीय लोगो कहा इस मामले को लेकर बरारी के प्रखंड पदाधिकारी लिखित आवेदन दिया गया था फिर भी कोई कार्यवाही नहीं की गई उसके बाद प्रखंड विकास पदाधिकारी बरारी को डाक से भी स्थानीय लोगों ने सम्मिलित आवेदन दिया था जब इस पर भी कार्यवाही नहीं हुई तो लोगों ने पंचायत सचिव की वीडियो बनाकर वायरल कर दिया |
वायरल वीडियो पर जिला पदाधिकारी मिथिलेश मिश्रा ने बताया इसकी जानकारी मुझे नहीं है अगर ऐसी कोई जानकारी प्राप्त होती है जन सुविधा के नाम पर पैसे की माँग करता है या वसूली करता है तो कारवाही तय है|
Kumar Neeraj ©www.katiharmirror.com
कोई टिप्पणी नहीं
टिप्पणी पोस्ट करें