एक नज़र में देखने पर लगता है कि कटिहार में अपराधियों को पुलिस का डर ख़त्म हो गया है |दिनदहाड़े हथियार लहराते घर से खींचकर अपहरण कर ले जाते हैं |
अपराधी कटिहार जिले के रौतारा थाना क्षेत्र के बहरखाल के समीप चंदन कुमार सिंह पिता गोपाल सिंह को मोबाइल दुकान से खींच कर गाड़ी में बैठाकर हथियार लहराते फरार हो गये| स्थानीय लोगों ने लाठी डंडे लेकर जब इसका विरोध करने के वाद भी चंदन कुमार को लेकर फरार हो गये।
हालाँकि SDPO ने कहा जैसी जानकारी आरही है UP से आई पुलिस ने छापेमारी कर उक्त गिरफ़्तारी की है| वही प्रत्यक्षदर्शी जिला परिषद ने बताया कि अगर यूपी पुलिस गिरफ्तारी करती उसके साथ स्थानीय थाने की पुलिस साथ रहते हैं| लेकिन हथियार लहराते किसी को जबरदस्ती उठाना ये कोई पुलिस नही अपराधी ही कर सकती है ।वही कटिहार के SDPO लाल बाबू यादब ने भी UP से आई पुलिस की है की नही बताने मैं असमर्थता जताया और जांच करने की बात कही|
कुमार नीरज
©www.katiharmirror.com
अपराधी कटिहार जिले के रौतारा थाना क्षेत्र के बहरखाल के समीप चंदन कुमार सिंह पिता गोपाल सिंह को मोबाइल दुकान से खींच कर गाड़ी में बैठाकर हथियार लहराते फरार हो गये| स्थानीय लोगों ने लाठी डंडे लेकर जब इसका विरोध करने के वाद भी चंदन कुमार को लेकर फरार हो गये।
हालाँकि SDPO ने कहा जैसी जानकारी आरही है UP से आई पुलिस ने छापेमारी कर उक्त गिरफ़्तारी की है| वही प्रत्यक्षदर्शी जिला परिषद ने बताया कि अगर यूपी पुलिस गिरफ्तारी करती उसके साथ स्थानीय थाने की पुलिस साथ रहते हैं| लेकिन हथियार लहराते किसी को जबरदस्ती उठाना ये कोई पुलिस नही अपराधी ही कर सकती है ।वही कटिहार के SDPO लाल बाबू यादब ने भी UP से आई पुलिस की है की नही बताने मैं असमर्थता जताया और जांच करने की बात कही|
कुमार नीरज
©www.katiharmirror.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें