भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी कटिहार एवं सामाजिक संस्था संत निरंकारी चेरीटेबल फ़ौंडेशनदिल्ली शाखा कटिहार के द्वारा दिनाक 24/04/2018 (मंगलवार) सुबह 10 बजे से जैन अतिथि भवन बिनोदपुर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया|
शिविर का उद्घघाटन पूर्व सांसद एवं केंद्रीय राज्य मंत्री निखिल कुमार चौधरी पूर्व राज्य मंत्री रामप्रकाश महतो रेडक्रॉस चैयरमेन अनिल चमरिया, निरंकारी समाज के डॉ बलराम भगत शिक्षाविद पारसनाथ केशरी, श्याम नारयण पोद्दार एवं रक्तदान शिविर के इंचार्ज संजीव कुमार महेशवरी ने संयुक्त रूप से किया|
पूर्व सांसद ने रकतदान के महत्व पर विस्तार से चर्चा करते हुये कहा कि रक्त में किसी प्रकार का कोई भेद नही है इसलिए हमें जब भी मौका मिले रक्तदान करना चाहिए |
रेडक्रॉस चैयरमेन अनिल चमरिया ने संत निरंकारी चेरिटेबल सोसायटी एवं इनके कार्यो की सराहना की |पूर्व राज्यमंत्री श्री महतो ने रेडक्रॉस सोसाइटी के कार्यों की चर्चा करते हुये कहा कि विपत्तियों के समय रेडक्रॉस का कार्य उल्लेखनीय होता है शिविर संचालन में रेडक्रॉस प्रबंध समिति सदस्य आलोक सिन्हा एवम डी डी आर टी सदस्य मनोज कुमार दास प्रवीण केसरी पवन कुमार का योगदान सराहनीय रहा जिला आपदा प्रबंधन के मो शकिब खान ने इस अवसर पर रोड सुरक्षा सप्ताह के उपलक्ष्य में उपस्थित लोगो को रोड सुरक्षा में अपना योगदान देने की शपथ दिलवाई|
कार्यक्रम में भुवन अग्रवाल संतोष गुप्ता उपस्थित थे निरंकारी चेरिटेबल के आलोक भगत , रविन्द्र गुप्त गोपाल गुप्ता मंजू गुप्ता बीना भगत अनिता गुप्ता बिनु गुप्ता सुनीता झा ब्लड बैंक के कमल लाल परवेज सोनिक प्रकाश एव दिनेश कुशवाहा आदि का योगदान रहा धन्यवाद ज्ञापन प्रबंध समिति सदस्य आलोक सिन्हा ने किया शिविर में कुल 30 लोगों ने रक्तदान किया |
कुमार नीरज
©www.katiharmirror.com
शिविर का उद्घघाटन पूर्व सांसद एवं केंद्रीय राज्य मंत्री निखिल कुमार चौधरी पूर्व राज्य मंत्री रामप्रकाश महतो रेडक्रॉस चैयरमेन अनिल चमरिया, निरंकारी समाज के डॉ बलराम भगत शिक्षाविद पारसनाथ केशरी, श्याम नारयण पोद्दार एवं रक्तदान शिविर के इंचार्ज संजीव कुमार महेशवरी ने संयुक्त रूप से किया|
पूर्व सांसद ने रकतदान के महत्व पर विस्तार से चर्चा करते हुये कहा कि रक्त में किसी प्रकार का कोई भेद नही है इसलिए हमें जब भी मौका मिले रक्तदान करना चाहिए |
रेडक्रॉस चैयरमेन अनिल चमरिया ने संत निरंकारी चेरिटेबल सोसायटी एवं इनके कार्यो की सराहना की |पूर्व राज्यमंत्री श्री महतो ने रेडक्रॉस सोसाइटी के कार्यों की चर्चा करते हुये कहा कि विपत्तियों के समय रेडक्रॉस का कार्य उल्लेखनीय होता है शिविर संचालन में रेडक्रॉस प्रबंध समिति सदस्य आलोक सिन्हा एवम डी डी आर टी सदस्य मनोज कुमार दास प्रवीण केसरी पवन कुमार का योगदान सराहनीय रहा जिला आपदा प्रबंधन के मो शकिब खान ने इस अवसर पर रोड सुरक्षा सप्ताह के उपलक्ष्य में उपस्थित लोगो को रोड सुरक्षा में अपना योगदान देने की शपथ दिलवाई|
कार्यक्रम में भुवन अग्रवाल संतोष गुप्ता उपस्थित थे निरंकारी चेरिटेबल के आलोक भगत , रविन्द्र गुप्त गोपाल गुप्ता मंजू गुप्ता बीना भगत अनिता गुप्ता बिनु गुप्ता सुनीता झा ब्लड बैंक के कमल लाल परवेज सोनिक प्रकाश एव दिनेश कुशवाहा आदि का योगदान रहा धन्यवाद ज्ञापन प्रबंध समिति सदस्य आलोक सिन्हा ने किया शिविर में कुल 30 लोगों ने रक्तदान किया |
कुमार नीरज
©www.katiharmirror.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें