मंगलवार को कटिहार मुख्य मार्ग के नारायणपुर कंजिरा के समीप कटिहार से आ रही एक अनियंत्रित ऑटो के पलटने से एक 58 वर्षीय साइकिल सवार किसान माहताब अली की घटना स्थल पर मौत हो गई ।
वहीँ कटिहार से मनिहारी की और आ रही ऑटो मे सवार तक़रीबन आधा दर्जन लोग यात्री घायल हो गये उक्त सभी यात्रियों कॊ घायलावस्था मे कटिहार सदर अस्पताल में भर्ती किया गया
।जानकारी के अनुसार ये सभी टेम्पु सवार कटिहार के केट्लर सेवा का कार्य करते थे और इसी क्रम मे मनिहारी जा रहे थे । वहीँ घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणओ ने टेम्पु कॊ अपने कब्जे मे थोड़ी देर के लिये मुख्य मार्ग अवरुद्ध भी कर दिया था ।घटना की जानकारी मिलते ही मनिहारी थाना अध्यक्ष रंजन सिंह,पुअनि सीयारम सिंह ,एएसआई संजीव कुमार के शस्त्र बल के साथ मौके वारदात पर पहुँचे एवं ग्रामीणों कॊ समझा बुझा कर सड़क जाम हटाया एवं शव कॊ अपने कब्जे मे लेते हुए कटिहार पोस्टमार्टम हेतु रवाना कर दिया ।
कुमार नीरज
©www.katiharmirror.com
वहीँ कटिहार से मनिहारी की और आ रही ऑटो मे सवार तक़रीबन आधा दर्जन लोग यात्री घायल हो गये उक्त सभी यात्रियों कॊ घायलावस्था मे कटिहार सदर अस्पताल में भर्ती किया गया
।जानकारी के अनुसार ये सभी टेम्पु सवार कटिहार के केट्लर सेवा का कार्य करते थे और इसी क्रम मे मनिहारी जा रहे थे । वहीँ घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणओ ने टेम्पु कॊ अपने कब्जे मे थोड़ी देर के लिये मुख्य मार्ग अवरुद्ध भी कर दिया था ।घटना की जानकारी मिलते ही मनिहारी थाना अध्यक्ष रंजन सिंह,पुअनि सीयारम सिंह ,एएसआई संजीव कुमार के शस्त्र बल के साथ मौके वारदात पर पहुँचे एवं ग्रामीणों कॊ समझा बुझा कर सड़क जाम हटाया एवं शव कॊ अपने कब्जे मे लेते हुए कटिहार पोस्टमार्टम हेतु रवाना कर दिया ।
कुमार नीरज
©www.katiharmirror.com
कोई टिप्पणी नहीं
टिप्पणी पोस्ट करें