![]() |
katihar Medical college |
मौके पर मुफ्फसिल थाना पुलिस औऱ सदर डिएसपी लाल बाबू यादब ने च कर मौत की वजह की जाँच कर तफ्तीश कर रहे है ।
मृतक फैयाज आलम, पिता फारूक आलम, साकिन विशनपुरा थाना बरौली जिला गोपालगंज का रहने वाला है फैयाज़ बॉयज पी जी होस्टल के 205 कमरा नंबर में राह कर मेडिकल की पढ़ाई करता था । इस से पहले भी कटिहार मेडिकल कॉलेज विवादों मै रहा है औऱ भी छात्रों की संदिग्ध हालात मै मौत हुई है |जाँच करने की बात कहकर पुलिस पल्ला झाड़ती रही |देखना है मिर्तक फैयाज आलम के मामले मैं पुलिस क्या रिपोट आती है |बताते चले कि फैयाज आलम के पिता कई बर्षो से सऊदी के देशों मैं रह रहे है ।
कुमार नीरज
©www.katiharmirror.com
कोई टिप्पणी नहीं
टिप्पणी पोस्ट करें