पुर्वोत्तर के तीन राज्यों मेघालय, नागालैंड और त्रिपुरा में विधानसभा चुनाव के नतीजे आये जिनमे
त्रिपुरा में बीजेपी एक बड़ी ताकत बनकर उभरी है और दो तिहाई प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में आई |भारत के 65 साल के चुनावी इतिहास में यह पहली बार हो रहा है कि वाम दलों और भाजपा की सीधी टक्कर हुई| 18 फरवरी को विधानसभा की 60 में से 59 सीटों पर हुए मतदान में 92 फीसदी से अधिक मतदाताओं ने वोट डालकर देश के चुनावी इतिहास में एक रिकार्ड बनाया था|
सुरवाती रुझानों मै बीजेपी और लेफ्ट में सुबह कड़ी टक्कर थी जो दोपहर बाद तक एकतरफा होगया . वहीं नागालैंड में एनपीएफ सबसे आगे था लेकिन दोपहर बाद तक यहां पर भी बीजेपी और एनडीपीपी आगे निकल कर जादुई आकड़ा पार कर लिया उधर मेघालय में कांग्रेस सबसे आगे चल रही थी यहां पर भी बीजेपी ने बेहतर प्रदर्शन किया है होली के एक दिन वाद इतनी बड़ी ख़ुशी देने के कारन कटिहार के भाजपाई गाजे बाजे के साथ रंग अबीर उड़ाते पड़ाके के साथ कटिहार मै भी बिजय जुलुस निकल निकला
कुमार नीरज
©www.katiharmirror.com
कोई टिप्पणी नहीं
टिप्पणी पोस्ट करें