कटिहार के राजद से नव निर्वाचित राज्य सभा संसद तथा कटिहार मेडिकल कालेज के संस्थापक डॉ अशफाक करीम का राजधानी एक्सप्रेस से कटिहार आगमन हुआ ।
कटिहार आगमन की तैयारी कई दिनों से चल रही थी |कटिहार से स्टेशन से कटिहार मेडिकल कॉलेज तक बैनर पोस्टर लगा कर कार्यकर्ता को जोश मे लाने की पुर जोर कोशिश की गई |
कटिहार स्टेशन पर गटबंधन दल के एक दो छोड़ बाँकी नदारत दिखे |सियासी अटकलों की माने तो ये आपसी फूट की ओर इशारा करता है |नव निर्मित संसद के नागरिक अभिनंदन में कुर्सीया खाली रही| जिस तरह नागरिक अभिनंदन की तैयारी की गई थी आम जन मानस का सहयोग नही मिलना चिंता का विषय जरूर है ।
बताते चले कि पहले भी डॉ करीम भी चुनाव मे किस्मत आजमा चुके है लेकिन जमानत भी नही बचा पाये थे|
कुमार नीरज
©www.katiharmirror.com
कटिहार आगमन की तैयारी कई दिनों से चल रही थी |कटिहार से स्टेशन से कटिहार मेडिकल कॉलेज तक बैनर पोस्टर लगा कर कार्यकर्ता को जोश मे लाने की पुर जोर कोशिश की गई |
कटिहार स्टेशन पर गटबंधन दल के एक दो छोड़ बाँकी नदारत दिखे |सियासी अटकलों की माने तो ये आपसी फूट की ओर इशारा करता है |नव निर्मित संसद के नागरिक अभिनंदन में कुर्सीया खाली रही| जिस तरह नागरिक अभिनंदन की तैयारी की गई थी आम जन मानस का सहयोग नही मिलना चिंता का विषय जरूर है ।
बताते चले कि पहले भी डॉ करीम भी चुनाव मे किस्मत आजमा चुके है लेकिन जमानत भी नही बचा पाये थे|
कुमार नीरज
©www.katiharmirror.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें