
औऱ आज ही शादी होने वाली थो लेकिन ऐन वक्त पर ग्रामीणों को जानकारी हो जाने के कारण स्थानीय लोगो का बिरोध को देखते बीचोलये के साथ बिना शादी किये यूपी वाले दुल्हे को फरार होना पड़ा।नाबालिग दुल्हन ने बताया कुर्सेला निवासी शंकर मंडल जो भाई के ससुर जी है वही उत्तर प्रदेश से दुल्हे को लाये |नाबालिग से शादी को लेकर लेन देन तय कर तैयार किया गया ।
स्थानीय लोगो ने बताया कई साल पहले इस नाबालिग बच्ची की माँ की सर्प दंश से मौत हो चुकी है । इस बिना माँ के बच्ची को इसतरह यूपी के अधेड़ के साथ विवाह करा कर इसके पिता शंकर मंडल क्या साबित करना चाह रहे है ?
कुमार नीरज
©www.katiharmirror.com
कोई टिप्पणी नहीं
टिप्पणी पोस्ट करें