![]() |
Katihar News Katihar Mirror |
कार्यपालक सहायक सेवा संघ के बैनर तले कटिहार जिले के सभी कार्यपालक एक बैठक कर आगामी 26 मार्च को कलम बंद कर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की घोषणा कर किया है कार्यपालक सहायक संघ के जिला अध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया पूरे जिले में 279 कार्यपालक सहायक विभिन्न विभागों और कार्यालय मैं तैनात है जिनका सरकार लगातार भयादोहन करते आरही है । पहले भीअपनी माँग को लेकर हड़ताल पर जाने की घोषणा होने के वाद 19 मार्च तक सरकार की तरफ से वक्त माँगा गया समय खत्म होने के वाद भी कई महीनो का बकाया भुकतान तक नहीं किया गया तथा सेवा नियमित करने के विभिन्य मांग के साथ कार्यपालक सहायक के एक सिस्टमण्डल ने जिले के जिला अधिकारी श्री मिथलेश मिश्रा से मिल कर एक माँग पत्र सोपा औऱ 26 मार्च से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की घोसना की है बताते चलें कि मुख्य रूप से लोक शिकायत निवारण.आरटीपीएस .आपूर्ति .कृषि .बिजली कई अन्य विभागों के कामो पर कार्यपालक सहायक के हड़ताल पर चले जाने से इन विभागों के काम पर बुरा असर पड़ेगा|
कुमार नीरज
©www.katiharmirror.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें