सभी जिलों के नियोजित कार्यपालक सहायक लोगों का हड़ताल का आज चौथा दिन था सभी विभागों के कार्यपालक सहायक
अपनी लंबित मांगो को लेकर कटिहार समाहरणालय के सामने धरना पर बैठ गये है |जिनके चलते सभी विभागों के कार्य पालक सहायक हड़ताल पर चले जाने के कारण आम लोगो से जुड़े कई विभागों के कार्य प्रभावित हो रहे है |
कई दौर की वार्ता विफल होने के कारण बिहार सरकार के प्रधान सचिब अमीर सुबहानी ने एक लिखित आदेश निकाल कर 48 घण्टे के अंदर योगदान देने का आदेश दिया गया है अन्यथा इन जगहों पर दूसरे कार्यपालक की नियुक्ति कर दी जायेगी
। इसके वाद कार्यपालक सहायक उग्र हो गये ओर प्रधान सचिब के आदेश की प्रति जला कर विरोध जताया । बिहार राज्य कार्यपालक सहायक सेवा संघ के कटिहार जिला अध्यक्ष राजीव कुमार ने सरकार के इस आदेश को तुगलकी फरमान बताया उन्होंने कहा अपनी हक की बात करना इस सरकार में गुनाह हो गया है संबिधान मै सभी मौलिक अधिकार दिया है ये सरकार नियोजन मुक्त का आदेश निकाल कर तानाशाही रवैया अपना रही है |
Kumar Neeraj
©www.katiharmirror.com
कोई टिप्पणी नहीं
टिप्पणी पोस्ट करें