ग्रामीण आवास कर्मी अपने सात सूत्री मांगो को लेकर चार दिन से अनिश्चित कालीन हड़ताल का चौथा दिन हैं |
लेकिन अब तक सरकार की और से कोई ठोस जवाब नही मिल पाया है । इंदिरा आवास सहायक कर्मी सात महीने से वेतन के अभाव में तिल तिल जी रहे रहे है इंदिरा आवास कर्मियों के समक्ष भूखमरी के कगार पर हैं ।
विकास कुमार इंदिरा आवास सहायक ने बताया पदाधिकारी के द्वारा बार बार टर्मिनेट करने की धमकी दी जा रही है |हमलोगों जा जॉइन वर्ष 2014 कराई गई थी और अब तक मानदेय मैं बृद्धि एक बार भी नही की गई हैं । अब ग्रामीण आवास कर्मी अब करो या मरो का नारा के साथ हड़ताल पर बने रहेंगे ।

इस मोके पर उपस्तित संघ के कोर कमेटी अध्यक्ष बिकास गुप्ता, कुणाल किशोर,टुनटुन कुमार,मिथुन मल्लिक और अन्य कर्मी शामिल थे।
Kumar Neeraj
©www.katiharmirror.com
कोई टिप्पणी नहीं
टिप्पणी पोस्ट करें