![]() |
कटिहार : सुधानी थानाध्यक्ष को मारी गोली |
इस से पहले भी ASI जाकिर हुसैन को लेकर कई वार वाद विवाद हो चुका था ।
प्राप्त सूचना के अनुसार ASI की अनियमित कार्यशाली की शिकायत सुधानी प्रभारी ने की थी |इससे नाराज ASI ने सुधानी प्रभारी पर अपने सरकारी हथियार से गोली चला दी |
घटना में सुधानी थाना प्रभारी बाल बाल बच गये |गोली उनके हाथ में लगी थी| घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे बारसोई पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी ने घायल थानाअध्यक्ष से मिलकर उनकी स्थिति का जायजा लिया |और उनके स्वस्थ के लिए मंगलकामनाएं भी दी| |
कुमार नीरज
©www.katiharmirror.com
कोई टिप्पणी नहीं
टिप्पणी पोस्ट करें