मनिहारी के सूरापार टाल स्थित गौगा बील पक्षी विहार मे मनिहारी गोगा विकास समिति द्वारा विश्व के
मानचित्र पर अवस्थिति पर्यटन केन्द्र गोगा बील झील पक्षी बिहार को विकसीत करने को लेकर समन्वय समारोह का आयोजन किया गय़ा ।
उक्त आयोजन मे जिला पदाधिकारी एवं पूर्व सांसद निखिल चौधरी के मौजूदगी रही| उक्त पक्षी बिहार विकास की योजना पर समन्वय कार्यक्रम की अढ्यक्शत राम कृपाल कुमार ने किया वहीँ मंच संचालन प्रदूम्न ओझा ने किया । इस समन्वय कार्यक्रम मे सभी वक्ताओं ने गौगा झील के विषय मे काफ़ी महत्वपूर्ण बातों से अवगत कराया । खास कर पर्यावरण विद टी एन तारक जो जन लक्ष्य से भी जुड़े हुए उन्होने बताया कि 218, एकड़ मे फैले इस भू भाग पर 300 से ज़्यादा देशी विदेशी एवं लुप्त होते पक्षी प्रवास करते है इसलिए इस गोगा झील के विकास से जिला का ही नही प्रदेश और देश का विकाश होगा ।
वहीँ इस संदर्भ मे पूर्व सांसद निखिल चौधरी ने बताया कि पर्यटन के छेत्र मे हमरा जिला काफ़ी पीछे है जबकि यहाँ अपार संभावनाएँ है इसलिए गोगा झील के विकास से रोजगार के अपार सम्भवनाए विकसित होगी । जिलाधिकारी मिथलेश मिश्रा ने बताया कि गोगा झील विकाश करना है और यहाँ के जो रैयत है और सरकारी जमीन है सबसे सम्पर्क सहमती बने और संकल्प लेना होगा ,हमलोग इसे रिजर्व छेत्र घोषित करते हुए इसका विकाश पर्यटन स्थल के रुप मे करेंगे ईसको लेकर आज़ समन्वय समिति की बैठक हुई है जिसमें आम सहमती बनी है ।गोगा झील का जो भी छेत्र है उसे कमुनिटि रिजर्व छेत्र गोषित किया जाय इसकी औपचारिकता जल्द ही पूर्ण कर ली जायेगी ।
इसके लिये कटिहार मे एक सेमिनार भी आयोजित की जायेगी ,जिसमें पर्यटन सहित सभी छेत्र के लोग एक जुट होकर आम सहमती बनेगी और पर्यटन के छेत्र मे कैसे ईसको कैसे आगे ले जाना है इसकी चर्चा होगी ।देखिये सबसे पहले इस उत्तरी पंचायत को ओडीएफ़ पंचायत घोषित करने का प्रयास यहाँ के स्थानीय लोग जनप्रतिनिधि करे तो उसके बाद विकास के द्वार अपने आप खुल जायेगी ।ईसको पहले स्थानीय स्तर पर जैसे कटिहार पूर्णिया और आस -पास के छेत्र के लोग इस पर्यटन स्थल पर आयेंगे और इसकी चर्चा से विकास होगी ,यहाँ के लोग काफ़ी अच्छे है खासकर गोगा झील बिहार विकास समिति एवं जनलक्ष्य के साथ कई लोग सराहनीय कार्य कर रहे है ।और जहाँ पर लोग जागरुक है ।हमलोग सभी लोग मीलकर पर्यटन स्थल के रुप मे विकसित करेंगे ।

इस अवसर पर जिला शिक्षा पदाधिकारी कटिहार ,लोक निवारण पदाधिकारी मनिहारी ,एसडीओ अरुण कुमार सिंह ,जिला शिक्षा समिति के अध्यक्ष शम्भू कुमार सुमन ,डीडी एम नवार्ड अमित कुमार ,विडिओ रणधीर कुमार ,सीओ संजीव कुमार एवं आमदाबाद सीओ कुमार प्रमुख श्रवण साह ,प्रमुख गोपाल कृष्ण ,प्राणपुर प्रमुख ,मनिहारी थाना अध्यक्ष रंजन सिंह ,आमदाबाद थाना अध्यक्ष अमृत कुमार ,डा ,राज़ अमन सिंह ,टी एन तारक ,प्रो .गंगा प्रसाद सिंह ,अभय सिंह ,रामनिवास यादव ,शिव जी यादव ,पूनम देवी ,राम सुरेश यादव ,मुरलीधर कुमार ,अनंत कुमार तिवारी ,शिव गोपाल पांडे ,डा .भोला गुप्ता ,अंगद ठाकुर ,गुलाब चौधरी ,विनोद सिंह ,रतन ओझा ,आदि सैकडों लोग समारोह मे मौजूद थे ।
कुमार नीरज
©www.katiharmirror.com
कोई टिप्पणी नहीं
टिप्पणी पोस्ट करें