![]() |
Padmavat at Katihar |
सिनेमा के शुरू होने से पहले हॉल में "राष्ट्रगान" चलाया गया जिसमें वहां उपस्थित सभी लोग खड़े हो गए उसके बाद भारत माता की जय और वंदे मातरम के जय घोष से पूरा हॉल गूंज उठा । पूरा सिनेमा देखने के बाद सभी ने इस सिनेमा की भूरी भूरी प्रसंशा भी की और हॉल मालिक को कटिहार के दर्शकों को सिनेमा दिखाने की हामी भी भारी । सिनेमा के दौरान बहुतों बार जय भवानी का नारा भी लगा । अंततः भंसाली के सिनेमा को कटिहार में हरी झंडी मिल गई और महीनों से चला विवाद ख़त्म हो गया । अब सवाल यह उठता है कि यह फ़िल्म कहाँ और किस किस जिले में जलेगी । बहरहाल कटिहार में इसको हरि झंडी मिल चुकी है ।
Kumar Neeraj
©www.katiharmirror.com
कोई टिप्पणी नहीं
टिप्पणी पोस्ट करें