![]() |
ग्रामीण विकास मंत्री |
साथ ही उन्होंने टीम को बधाई दी जिन्होंने कंधा से कंधा मिला कर कार्य किया है|
उन्होंने ने कहा की कटिहार नगर का कार्यालय इतना अच्छा है जहां से संघठन का संचालन करते है जिससे बेहतर कार्य कर मुख्यमंत्री के सात निश्चय के अंतिम रुप देने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की जाएगी |एवं सरकार के नीतियों और कार्यक्रमो को जमीन तक पहुचाने काम करेंगे |
वही पत्रकारों के सवालों के जवाब मे मंत्री ने तेजस्वी यादव के द्वारा न्याय यात्रा निकाले जाने की तैयारी पर कहा कि.न्याय और कानून अपने हिसाब से काम कर रहा है| इसके बाद इसके लिए चुनौती जनता के बीच देने जाय तो ये समझ से पड़े है,|न्याय और कानून से भरोषा उठ जाने के बाद ऐसा काम किया जाता है, तेजस्वी को न्याय और न्यायालय पर भरोषा रखना चाहिए |
मनरेगा के कार्य मे आई स्थिरता पर मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार से रुपये की मांग की जा रही है और समय पर पैसे नही मिलने पर रुपये के भुगतान नहीं होने से पिछड़ रहा है | बिहार में मनरेगा योजना की स्थिति ठीक नही होने को लेकर कहा कि..मनरेगा योजना के कांसेप्ट को बदला गया है, रुपये का भुगतान समय पर नहीं होने से बिहार पिछड़ रहा है| 15 सौ करोड़ रुपया अभी भी बकाया है|
बकाये रुपये मिल जाने के बाद मनरेगा की स्थिति में सुधार आएगी|
कुमार नीरज
. ©www.katiharmirror.com
कोई टिप्पणी नहीं
टिप्पणी पोस्ट करें