![]() |
Yuvraj Rajak |
उल्लेखनीय है कि कार्यालय अधीक्षक के पद पर कार्यरत श्रीमती गीता देव 31 जनवरी को सेवानिवृत्त हो गई, जिसके उपरांत प्रधान सहायक संवर्ग के सबसे वरीय प्रधान सहायक श्री युवराज रजक को जिला पदाधिकारी द्वारा कार्यालय अधीक्षक का दायित्व सौंपा गया है। श्री रजक बिहार सरकार के समाहरणालय संवर्ग में 1981 में सेवा में आए, जिसके पश्चात इस जिले के विभिन्न प्रखंडों में लिपिक के पद पर उन्होंने अपनी सेवाएं दी। इसके साथ-साथ कटिहार अनुमंडल, समाहरणालय के विभिन्न शाखाओं यथा: जिला राजस्व, जिला आपूर्ति, जिला नजारत, जिला विकास, जिला लेखा शाखा, जिला नाजिर सहित कोषागार कार्यालय में भी उन्होंने अपनी महत्वपूर्ण सेवाएं दी। जिला पदाधिकारी सहित समाहरणालय के सभी पदाधिकारियों ने कार्यालय अधीक्षक के रूप में पदस्थापित किए जाने पर श्री युवराज रजक को अपनी शुभकामनाएं दी हैं।
Kumar Neeraj
©www.katiharmirror.com
कोई टिप्पणी नहीं
टिप्पणी पोस्ट करें