
मनिहारी डीएसपी ने प्रेस वार्ता मे दी जानकारी
मनिहारी के अम्दाबाद मे हाल बैदा निवासी मुनौवर हुसैन बैंक ऑफ बड़ौदा के सीएसपी संचालक से बीते दिनो 28 दिसंबर 2017 को 02 लाख 20 हज़ार रुपए की छिनतई मामले में तीन आरोपितों को अमदाबाद पुलिस ने महज 12 दिनों के अंदर इस लूटकांड का उद्भेदन करने में सफलता पाई इस कांड के मुख्य आरोपी सोनू कुमार सिंह उर्फ नंदकिशोर सिंह को गिरफ्तार कर उसके निशानदेही पर दो अन्य आरोपी लाइनर को भी गिरफ्तार किया गया है !
![]() |
।सी सी टीवी फुटेज का फोटो --पीछे बैठा है मुख्य आरोपी सोनू सिंह |
दिखाकर उसे छेक लिए एवं उसके पास से रुपया छीनकर तीनो बदमाश रोशना की और मोटरसाईकिल से फरार हो गए !
उसी जानकारी को आधार पर अनुसंधान शुरू की गई और भागने के क्रम मे दूकानों मे लगी सीसीटीवी केमरे के फुटेज के आधार पर अपराधियों की धर पकड़ की गई है !सीसीटीवी फुटेज पुलिस के अनुसंधान मे काफी सहायक हुई ,उक्त अपराधियों सीसीटीवी फुटेज रोशना बजार मे रिकॉर्ड हुआ था !इस प्रेस वार्ता मे मनिहारी पुलिस इंस्पेक्टर रीता कुमारी एवम अम्दाबाद थाना अध्यक्ष अमृत कुमार मौजूद थे !
Kumar Neeraj
©www.katiharmirror.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें