गुप्त सूचना पर कालाबजारी को ले जाया जा रहा किरासन तेल पुलिस ने पकड़ा कटिहार नगर थाना क्षेत्र के बड़ा बाजार से एसडीओ गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर एक पिकप भवन से 600 लीटर अवैध किरासन तेल बरामद किया |
पुलिस को देख चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया |एस डी ओ नीरज कुमार ने बताया शहर मे बड़ा बाजार मै गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर एक पिकअप भान बी आर 11 एल 8927 को जप्त कर लिया छापेमारी दल ने उक्त गाड़ी से 600 लीटर अवैध किरासन तेल साथ ही कई खाली ट्राम को पकड़ा गया |

कुमार नीरज
©www.katiharmirror.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें