![]() |
Girl hiding? representational image |
युवती से पूछताछ के बाद नगर थानाध्यक्ष ने बेगूसराय थाना पुलिस से संपर्क कर युवती के कटिहार में होने की बात बताई जानकारी मिलते ही बेगूसराय थाना पुलिस कटिहार पहुंची तथा युवती को अपने साथ बेगूसराय लेकर गई |
नगर थाना अध्यक्ष निर्मल कुमार यादवेंदू ने बताया कि शहर के फल पट्टी स्थित ओम होटल में बेगूसराय थाना क्षेत्र के मारवाड़ी पट्टी निवासी एक युवती जो बीते 4 दिनों से अकेली रह रही थी |उसने होटल में अपनी दो अलग ID प्रूफ दिया था .इस बात की जानकारी मिलते ही नगर थाना अध्यक्ष निर्मल कुमार यादवेंदू के निर्देश पर नगर थाना पुलिस उक्त होटल पर गई तथा होटल में अकेली रह रही युवती को संदेह के आधार पर नगर थाना लेकर आई |थानाध्यक्ष ने बताया कि बरामद युवती बेगूसराय की रहने वाली है | तथा उसके अपहरण को लेकर बेगूसराय थाना में उसके परिजनों ने प्राथमिकी दर्ज कराई है .इस बात पर नगर थाना पुलिस ने बेगूसराय थाना संपर्क कर युक्ति के बरामद होने की सूचना दी|
जानकारी मिलते ही बेगूसराय पुलिस कटिहार पहुंची तथा अपहृत युवती को अपने साथ बेगूसराय लेकर गई ।। Kumar Neeraj:
©www.katiharmirror.com
कोई टिप्पणी नहीं
टिप्पणी पोस्ट करें