![]() |
Modi Statue |
जहां पूरे देश में माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी के काम करने के तरीके के साथ साथ , पूरे देश में सफाई को लेकर स्वच्छता मिशन के नाम से एक अलख जगाने वाले हमारे प्रधानमंत्री जी को एक अलग पहचान मिली है| वही कटिहार भी लगता है अपनी भावनाओ को आकार देने में लगा है|
इस साल मां शारदे के पूजन के साथ देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का भी विधिवत पूजन किया जाएगा इसके लिए माननीय प्रधानमंत्री जी का आदम कद प्रीतिमा बनाया जा रहा है । कटिहार के दुर्गा स्थान के समीप बाहर से कलाकार मंगवा कर इसका निर्माण किया जा रहा है जिसे देखने के लिए अभी से ही लोगों का जमघट लगा रहता है
कुमार नीरज©www.katiharmirror.com
कोई टिप्पणी नहीं
टिप्पणी पोस्ट करें