कटिहार:26 दिसम्बर को मनिहारी थाना के कुमारीपुर पंचायत के बौरनी गाँव के बल्ली मोड़ से अपहृत किसान पुत्र नजमूल को झारखंड के दुमका जिला से बरामद कर लिया गय़ा |
17 दिनो के बाद हुई अपहरण काण्ड पटाक्षेप हूआ विदित हो किे गाँव के ही दस लोगो द्वारा ही अपहरण करने का अपहृत नजमूल के पिता मो .हाजी ने मनिहारी थाना मे मामला दर्ज कराया था |
इस सम्बन्ध मे बरामदगी के बाद नजमूल ने बताया कि मै अपने बौलरौ गाड़ी से घर से बाहर गय़ा था वापसी यात्रा के क्रम मे शाम को अपहरणकर्ता ने अपहरणकर लिया था |और तीन दिनो तक इधर उधर रखने के बाद कई घंटे के बॉलरॉ मे सड़क मार्ग से जाने के बाद दुमका मे छोड़ दिया गय़ा |
वहीँ डीएसपी उमाशंकर प्रसाद सिंह ने मनिहारी थाना परिसर मे प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि 26 दिसम्बर को मनिहारी थाना के कुमारीपुर बल्ली मोड़ से बरामद अपहृत को लागातार मनिहारी पुलिस की दविश और लगातार छापेमारी के बाद अपराधियों ने दुमका के 33 कीलोमीटर पहले सड़क पर छोड़ कर भाग गय़ा और मनिहारी पुलिस के भनक लगते ही अपराधी फरार हो गये !
कुमार नीरज
©www.katiharmirror.com
17 दिनो के बाद हुई अपहरण काण्ड पटाक्षेप हूआ विदित हो किे गाँव के ही दस लोगो द्वारा ही अपहरण करने का अपहृत नजमूल के पिता मो .हाजी ने मनिहारी थाना मे मामला दर्ज कराया था |
इस सम्बन्ध मे बरामदगी के बाद नजमूल ने बताया कि मै अपने बौलरौ गाड़ी से घर से बाहर गय़ा था वापसी यात्रा के क्रम मे शाम को अपहरणकर्ता ने अपहरणकर लिया था |और तीन दिनो तक इधर उधर रखने के बाद कई घंटे के बॉलरॉ मे सड़क मार्ग से जाने के बाद दुमका मे छोड़ दिया गय़ा |
वहीँ डीएसपी उमाशंकर प्रसाद सिंह ने मनिहारी थाना परिसर मे प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि 26 दिसम्बर को मनिहारी थाना के कुमारीपुर बल्ली मोड़ से बरामद अपहृत को लागातार मनिहारी पुलिस की दविश और लगातार छापेमारी के बाद अपराधियों ने दुमका के 33 कीलोमीटर पहले सड़क पर छोड़ कर भाग गय़ा और मनिहारी पुलिस के भनक लगते ही अपराधी फरार हो गये !
कुमार नीरज
©www.katiharmirror.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें