![]() |
सरकारी गोदाम से अनाज गायब |
तहकीकात करने पर गोदाम के AGM के पास अनाजों के समुचित कागजात नहीं मिले हैं ... जिस वजह से डिस्टिक मैनेजर ने लिखित शिकायत जिलाधिकारी से किया है..जिलाधिकारी ने मामले को संज्ञान में लेते हुए जाँच टीम बनाकर गायब हुए अनाज के आंकड़े की जानकारी लेने का निर्देश दिया है..गोदाम से गायब अनाज का पुष्ट आंकड़ा फिलहाल नहीं मिल पाया है... लेकिन बिहार राज्य खाद्य निगम के डिस्टिक मैनेजर ने आशंका जताया है कि 10 हजार क्विंटल के आसपास अनाज कम है..गोदाम से अनाज कितना कम-कैसे और अनाज का उपभोग कौन किया है..इस बात के लिए जल्द जाँच टीम के द्वारा रिपोर्ट सौंपे जाएंगे और तभी कानूनी कार्रवाई की जाएगी|
मिथलेश मिश्र :
गरीबों के थाली में पहुंचने वाला सरकारी अनाज का कटिहार के राज्य खाद्य निगम के गोदाम से गायब हो जाना..वो भी 10 हजार क्विंटल..सरकार के सिस्टम पर सवाल है..जरूरत है ऐसे कर्मियों पर कानूनी कार्रवाई करने की ताकि गरीबों के नेवाले का कोई हकमारी नहीं कर सके"|.
katihar News
©www.katiharmirror.com
कोई टिप्पणी नहीं
टिप्पणी पोस्ट करें