![]() |
कव्वाली पेश करते देश के मशहूर कव्वाल |
कटिहार/आजमनगर प्रखंड क्षेत्र के सांसद आदर्श पंचायत निमौल में शाह जमाल शाह कमाल रहमुतल्लाह अलैह के सालाना उर्स के मौके पर स्थानीय लोगों ने दो दिवसीय कव्वाली का आयोजन किया गया |मंगलवार की देर रात कव्वाली की शुरुआत पंचायत के मुखिया आले रसूल व स्थानीय लोगों के कराए उत्साह वर्धन के बीच दिल्ली से आये वारसी ब्रदर्स फहीम वारसी,गुलाम वारिस ने मंच से कोई मौसम हो मोहब्बत की हवा देता है...मेरा किरदार बुजुर्गों की दवा लेता है,जो लोग धूप में हैं उनका क्या हाल होगा जरा सोचिएगा,अल्लाह मेरे दिल को मदीना बना दे तूं .... मुहम्मद जिसमें नजर आए वो चेहरा मुहब्बत का है.एक से बढ़ कर एक फनकार पेश कर मौजूद शामीनों को दर्शक दीर्घा में झूमने को मजबूर कर दिया |
यहाँ वारसी वारिस ब्रदर्स का तबले पर सलीम,ढोलक फैजान, बैंजो रियाजुद्दीन,एक्यूपेड सलीम, कौर स पर फरीद सहित अकरम खान उनके कव्वाली के माध्यम से शमां में चार चांद लगाने में कोई कोरकसर नहीं छोड़ रहे थे.जिसे देख शामीनों ने कहा क्या खूब पेशकश की है.वहीं इनके बनाम नौशाद साबरी,शहजाद साबरी....के आये मशहूर कव्वालों ने साबरी ब्रदर्स को कड़ा मुकाबला देते हुए गरीब पर्वर है मेरे ख्वाजा हुसैन सदगा लुटा रहे हैं,बफजले हिंद वली खुदा ने किया दो जग में बोल बाला, नसीब उनका चमक रहा है,जो फैज ख्वाजा से पा रहे हैं उसे मदीना दिखा रहे हैं,सउर होता समझा ले जाहित मकाम-ए-ख्वाजा है राज रब का आदि एक से बढ़ कर एक कव्वाली पेश कर दो दिवसीय उर्स समारोह में चार चांद लगा दिया |यहां ढोलक पर शादाब साबरी,कोरस पर फराज साबरी, कोरस पर सरफराज साबरी, बैंजो पर नजाकत साबरी, तबले पर शावेज साबरी, पेड पर अनिल गुप्ता उनकी फनकार को सुर और ताल से सज्जित करने का काम कर रहे थे.जिसे देख लोगों ने कहा क्या खूब कव्वाली पेश की है.|
निमौल मुखिया आले रसूल ने बताया कि दो दिवसीय कव्वाली के सफल आयोजन में ग्रामीणों का अपेक्षित सहयोग मिला है.जो अविश्वमरणीय है.वहीं सुरक्षा व्यवस्था की दृषिटकोण से आजमनगर पुलिस की टुकड़ी विभिन्न चौक चौराहों सहित कव्वाली स्थल पर मुस्तैद दिखी जिसका अनुश्रवण थाना प्रभारी शंकर शरण दास करते दिखे अवसर पर मुखिया आले रसूल,पंचायत के मीलार्ड नासीर साहब,राजद युवा नेता प्राणपुर विधान सभा मो.सैयाद आलम उर्फ पिंकू,मो.मोहिम,जावेद मुंशी,कमलेश भगत,मो.शमशाद,मो.साहब उर्फ सहाबुद्दीन आदि उपस्थित थे.
Tushar shandilya©www.katiharmirror.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें