![]() |
के पी सिंह |
मालूम हो सिंह की प्रतिनियुक्ति पुलिस लाइन से की गई है.ज्ञात हो कि बीते शुक्रवार को एसपी ने कर्तव्यहीनता के आरोप में ओपी प्रभारी राजेंद्र उरांव व मुंशी को निलंबित किया था.जिसके बाद एसपी जैन ने पुलिस लाइन से कृष्णा प्रसाद सिंह को बतौर नए ओपी अध्यक्ष के रूप में प्रतिनियुक्त किया है.शनिवार की देर शाम नए ओपी अध्यक्ष सिंह ने बताया कि ओपी में लंबित मामलों का निष्पादन, फरार वारंटियों को गिरफ्तार,ओपी के विभिन्न संचिकाओं को सुदृढ करना उनकी पहली प्राथमिकता सहित ओपी क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखना भी उनकी प्राथमिकता में शामिल हैं.बावजूद इसके कई ऐसे लंबित मामलों का उद्भेदन करना नए ओपी प्रभारी के लिए बड़ी चुनौती है|
तुषार शांडिल्य
©www.katiharmirror.com
कोई टिप्पणी नहीं
टिप्पणी पोस्ट करें