![]() |
Ramkandtu School Katihar : Child Abuse |
कटिहार शहर के हृदयस्थली कहे जाने वाले नया टोला स्थित रामकंठों मध्य विद्यालय मैं कलयुगी शिक्षक त्रिभुवन सिंह पर इस स्कूल की छात्रा (नाम संशोधित) ने शिक्षक पर गलत तरीके से टच करने का गम्भीर आरोप लगाया है |
त्रा की मां ने बताया की बच्ची के साथ उक्त कलयुगी शिक्षक लगातार छेड़खानी करता था और लगातार धमकी भी देता था जिससे छात्रा डरी भी रहती थी ! लेकीन एक दिन उसने हिम्मत करते हुए अपने गुरु की करतूत घरवालों को बताई जीससे परिजन उग्र होकर स्कूल पहुंचे तो आरोपी शिक्षक त्रिभुवन सिंह फरार हो गया ।
स्थानीय लोगों और छात्रों के अभीवाहक को कलयुगी गुरु की करतूत की जानकारी हुई तो सैकड़ो लोग स्कूल मैं जमाकर हंगामा करने लगे लोगो का आरोप था कि इस विद्यालय मे पहले भी इस तरह की घटना को अंजाम दे चुका है यह शिक्षक|
-हंगामा बढ़ता देख कर स्कूल के प्रचार्य ने पुलिस को सूचना दे दी और बताया कि विद्यालय की एक छात्रा के साथ एक शिक्षक ने दुर्व्यवहार किया था जिसके चलते लोगों का हंगामा हो गया और इसकी सूचना जिला शिक्षा पदाधिकारी दे दी गई है !सूचना पर आई पुलिस ने बताया कि बच्ची के साथ घटना के वाद सभी को लेकर थाना चले जाने की बात कही साथ ही जिला शिक्षा पदाधिकारी ने भी न्याय संगत कार्यवाही और निलंबन करने का आदेश निकालने की बात कही|
![]() |
चाइल्ड एब्यूज: चित्र प्रतीकात्मक |
कुमार नीरज
©www.katiharmirror.com
कोई टिप्पणी नहीं
टिप्पणी पोस्ट करें