कटिहार। 5 दिसंबर को पटना में पुराना सचिवालय सभा भवन में आयोजित राज्य स्तरीय सम्मान समारोह में जिले से चयन हुए दो दिव्यांगों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
29 नवंबर को विश्व दिव्यांग के अवसर पर आयोजित दिव्यांग युवा उत्सव समारोह के दौरान चित्रांकन एवं ट्राई साइकिल प्रतियोगिता में बघवाबाड़ी निवासी शेखू खान एवं डहेरिया जूट मिल निवासी जितेंद्र कुमार का नाम सम्मान समारोह के लिए भेजा गया था।
©www.katiharmirror.com
29 नवंबर को विश्व दिव्यांग के अवसर पर आयोजित दिव्यांग युवा उत्सव समारोह के दौरान चित्रांकन एवं ट्राई साइकिल प्रतियोगिता में बघवाबाड़ी निवासी शेखू खान एवं डहेरिया जूट मिल निवासी जितेंद्र कुमार का नाम सम्मान समारोह के लिए भेजा गया था।
©www.katiharmirror.com
कोई टिप्पणी नहीं
टिप्पणी पोस्ट करें