![]() |
सामुदायिक भवन में पुलिस लगा बेड |
ऐसे में यहाँ जवानों के रहने की मुकम्मल व्यवस्था का नहीं होना सिस्टम पर सवाल खड़े करती है|ओपी दशकों से भारे के मकान में चलते आ रहा लेकिन आज तक मरम्मती नहीं हुई कारण धीरे धीरे दशकों पूर्व चूना सुर्खी से बनाये गए भवन डैमेज होते जा रहे हैं|
इस भय से पुलिस के जवान व कर्मी ओपी के सामने समुदाय के उपयोग हेतु बनाये गए सामुदायिक भवन में बीते कई वर्षों से रहते चले आ रहे हैं|इससे समुदाय के लोगों को सामुदायिक भवन का लाभ मिलता नहीं दिख रहा जो समुदाय के लोगों को खलती है|इतना हीं नहीं जिस सामुदायिक भवन में जवान रहते हैं इसमें शौचालय भी नहीं बावजूद इसके जवान ओपी में बने जर्जर शौचालय में शौच को जाते है|
विदित हो सालमारी ओपी क्षेत्र के जिम्मे सालमारी मुख्य बाजारों सहित सालमारी,मुकुरिया,गोरखपुर,पिंढाल,तेघड़ा,अरिहना,हरनागर आदि पंचायतों में सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने की जिम्मेवारी है|ऐसे में इन जवानों के पास रहने की मुकम्मल व्यवस्था नहीं होना कोढ़ में काझ के समान बन चुकी है|इस बाबत सालमारी ओपी प्रभारी राजेंद्र उरांव ने बताया कि जिस भवन में ओपी चल रहा भवन की स्थिति काफी खराब जिसके चलते जवान सामुदायिक भवन में रहते है|
ओपी के नए भवन निर्माण को लेकर भूमि अधिग्रहण भी किया जा चुका है.परंतु अब तक निर्माण कार्य की आधारशिला नहीं रखी जा सकी है|
©www.katiharmirror.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें