![]() |
Marwari Pathshala Katihar मारवाड़ी पाठशाला |

स्कूल प्रबंधन के खिलाफ उन्हीं के स्कूल की छात्राये हंगामा पर उतारु हो गयी हो भी क्यों ना अपने ही शिक्षक जिनको वो गुरु मानते थे वही गुरूजी उसके साथ बतमीजी करते है शालिनी कुमारी मेघा कुमारी करिश्मा कुमारी ने औऱ बताया किसी भी तरह की परेशानी होने पर पूछने पर मार पीट की जाती है साथ ही औऱ छात्रओ के सामने पनिस किया जाता है .घर से परिजन भी अपनी परेशानी कहने को आने पर उसके साथ मिसबिहेव किया जाता है |
साथ ही बच्चियों के उपस्थिति पंजी सफेद कागज पर बनाया जाता है जिसके चलते इन छात्राओ का उपस्थिति 75% नहीं हो पता है और इस हंगामा का मुख वजह है इसके चलते आज छात्राओ का सब्र का बांध टूटा और आक्रोश में छात्राएं अभिभावक स्वरूप शिक्षक पर बरस बड़ी छात्राये|

इस पूरे मामले को लेकर स्कूल प्रबंधन के प्रभारी प्रधानाध्यापक बसंत कुमार सिंह से जब बात की तो उन्होंने सारा आरोप छात्राओं पर ही लगा दिया लेकिन उन्होंने माना कि कभी कभी टिचर नही रहने के कारण सादा कागज पर बच्चों का उपस्थिति लिया जाता क्यों कि कई विभागों के वर्ग शिक्षक विभाग के द्वारा अब तक नहीं मिली|

लेकिन जिस तरह स्कूल की छात्राऐ और स्कूल प्रबंधन के बीच नोक झोंक आरोप-प्रत्यारोप हो रहे हैं आने वाले समय के लिए सही नही माना जाएगा क्योंकि हमारे समाज मे गुरु को सर्वोपरि माना गया है लेकिन गलती किसी की भि हो इसतरह की घटना निंदनीय है जो नही होना चाहिये
कुमार नीरज
©www.katiharmirror.com
कोई टिप्पणी नहीं
टिप्पणी पोस्ट करें