![]() |
Katihar Boxing Team |
भाग लेने के लिए कटिहार की 10 सदस्यीय सब जूनियर एवं युध बॉक्सिंग टीम को आज जिला जनसंपर्क पदाधिकारी बृजेश कुमार विकल ओएसडी शंकर चरण एवं बॉक्सिंग संघ के सचिव बबन कुमार झा ने भागलपुर के लिए विदा किया एवं जीत की शुभकामना दी |
जूनियर वर्ग में गोलू कुमार 40 kg रोशन कुमार 42 kg अमित कुमार 45 kg मोहम्मद अदनान अली 30 kg इरफान अली 63 kg युथ वगॅ में मोहम्मद मेहंदी हसन 49 kg सैफ अली 52 kg प्रिंस कुमार 37 kg सौरभ कुमार 53 kg मैं भाग लेंगे ।
टीम मैनेजर के रूप में पुरुषोत्तम कुमार जब की टीम के कोच अमरजीत कुमार होंगे उपयुक्त बातों की जानकारी कटिहार जिला बॉक्सिंग संघ के सचिव बबन कुमार झा ने दिया खिलाड़ियों को विदा करते समय हिरशंकर नायक के प्रधानाचार्य कबड्डी संघ के सचिव सत्यप्रकाश बॉक्सिंग संघ के अमित गौरव ब्यास चौधरी उपस्थित थे ।
Kumar Neeraj
©www.katiharmirror.com
कोई टिप्पणी नहीं
टिप्पणी पोस्ट करें