कटिहार/आजमनगर :"सीबीआई ने षड्यंत्र के तहत पूर्व मुख्यमंत्री सह राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को फंसाया गया है|
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्र दोनों एक हीं मामले में आरोपी रहने के बावजूद मामले में लालू प्रसाद यादव को जेल व जगन्नाथ मिश्रा को बड़ी कैसे कर दिया यह षड्यंत्र के तहत किया गया है.इससे उनका कद घटने के बजाय और बढ़ गया है"उक्त बातें राजद समर्थित पूर्व विधायक अब्दुल जलील ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कही है|
जलील ने प्रेस को सम्बोधि कर कहा कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को फसाने से उनकी लोकप्रियता कम नहीं बल्कि बढ़ गयी है. विधानसभा चुनाव में लालू प्रसाद यादव बिहार के सीएम बनेंगे वहीं राजद के बाहुबली नेता मो.सैयाद आलम उर्फ पिंकू ने कहा कहा सीबीआई कोर्ट सरकार के इशारे पर लालू यादव को जेल भेजने का काम किया है.बावजूद इसके राजद कार्यकर्ताओं को सर्वोच्च न्यायालय पर पूर्ण विश्वास है.कि यहाँ से उनको उचित न्याय मिलेगा अवसर पर रिहान, अफसर आलम,बिजली खातून,अख्तरी खातून,नुरेका खातून,बिजली खातून गोपाल राय,हरीश आलम,जगदीश महलदार,रेहान उर्फ बदलू,वकार अहमद,जय मंगल सिंह,मो.साहब उर्फ सहाबुद्दीन शमशाद आलम,सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे|
तुषार शांडिल्य ©www.katiharmirror.com
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्र दोनों एक हीं मामले में आरोपी रहने के बावजूद मामले में लालू प्रसाद यादव को जेल व जगन्नाथ मिश्रा को बड़ी कैसे कर दिया यह षड्यंत्र के तहत किया गया है.इससे उनका कद घटने के बजाय और बढ़ गया है"उक्त बातें राजद समर्थित पूर्व विधायक अब्दुल जलील ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कही है|
जलील ने प्रेस को सम्बोधि कर कहा कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को फसाने से उनकी लोकप्रियता कम नहीं बल्कि बढ़ गयी है. विधानसभा चुनाव में लालू प्रसाद यादव बिहार के सीएम बनेंगे वहीं राजद के बाहुबली नेता मो.सैयाद आलम उर्फ पिंकू ने कहा कहा सीबीआई कोर्ट सरकार के इशारे पर लालू यादव को जेल भेजने का काम किया है.बावजूद इसके राजद कार्यकर्ताओं को सर्वोच्च न्यायालय पर पूर्ण विश्वास है.कि यहाँ से उनको उचित न्याय मिलेगा अवसर पर रिहान, अफसर आलम,बिजली खातून,अख्तरी खातून,नुरेका खातून,बिजली खातून गोपाल राय,हरीश आलम,जगदीश महलदार,रेहान उर्फ बदलू,वकार अहमद,जय मंगल सिंह,मो.साहब उर्फ सहाबुद्दीन शमशाद आलम,सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे|
तुषार शांडिल्य ©www.katiharmirror.com
कोई टिप्पणी नहीं
टिप्पणी पोस्ट करें