![]() |
Liquor Hidden in Car door : Katihar |
हालाँकि उनके इरादों कामयाब नहीं हो पाए |उत्पाद दल ने गुप्त सूचना पर एक सैण्ट्रो कार BR 11D 2340 के चालक सह मालिक रवि रंजन कुमार को विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया| मनिहारी रोड मे शोभा पेट्रोल पम्प के पास शराब के साथ पकड़ लिया गया|।
इसमें सबसे अहम् बात ये थी की गाड़ी के गेट के खांच में छुपा कर रखी गईं थी शराब की बोतले।
बरामदगी- Officer Choice और McDowell no. 1 के रम की 180ml size की 60 बोतल, राॅयल स्टैग व्हिस्की 750ml की 16 बोतल, McDowell xxx रम के 750 ml का 8 बोतल। कुल 28.8 लीटर ।
छापेमारी का नेत्रित्व मोहम्मद सेराज अहमद और प्रकाश कुमार ने किया|।
कुमार नीरज
©www.katiharmirror.com
कोई टिप्पणी नहीं
टिप्पणी पोस्ट करें