![]() |
कटिहार के मनिहारी में बुजुर्ग का बेटे बहु ने किया क़त्ल |
दोनो पति पत्नी को गिरफ्तार करते हुए मनिहारी पुलिस ने दोनो को जेल भेज दिया है एस आई, एस राम सिंह और ग्रामीण सुभाष मंडल ने बताया कि घरेलू कलह के कारण बराबर झगड़ा और मार पीट होंते रहता था लेकिन आज झगड़ा अधिक बढ़ गया और पुत्र और बहू ने पिट पिट कर अधमरा कर दिया|
इलाज कराने ले जाने के दौरान सत्यनारायण साह की मौत हो गई ।। ग्रामीणों के आवेदन पर मामला दर्ज करते हुए छान बीन शुरू कर दिया है
कुमार नीरज
©www.katiharmirror.com
कोई टिप्पणी नहीं
टिप्पणी पोस्ट करें