![]() |
कटिहार : सनौली -बारसोई मार्ग पर दुर्घटना में मृत्यु |
बाइक और पिकअप में आमने सामने हुई इस भीषण टक्कर में बाइक बुरी तरह छतिग्रस्त हो गया और पिकअप वैन भी अनयंत्रित हो सड़क के निचे पलट गया।घटना स्थल के पास चौकीदार और कुछ स्थानीय लोग भी मौजूद थे जिनके सामने घटना घटी।उन्होंने बताया कि टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक उड़ कर सड़क किनारे पेड़ से टकराई और फिर निचे गिरी।बाइक सवार के सर इतनी गहरी चोट आई कि खोपड़ी के कई छोटे टुकड़े सड़क पर बिखरे पड़े थे।स्थानीय लोगों ने पिकअप चालक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। घटना की सुचना मौके पर मौजूद चौकीदार ने सालमारी ओपी को दी।जिसके बाद सालमारी ओपी अध्यक्ष राजेंद्र उरांव दलबल घटना स्थल पर पहुंचे और लाश को कब्जे में ले पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया।कुछ स्थानीय लोग ने मृतक की पहचान कर घरवालों को खबर दी।परिजनों के मौके पर पहुँचते ही करुण क्रंदन से माहौल गमगीन हो गया।उसके असमय मृत्यु से उसके परिवार पर गमों का पहाड़ टूट गया है।सालमारी ओपी अध्यक्ष राजेंद्र उरांव ने बताया कि घने कोहरे और पिकअप वैन के अनियंत्रित गति के कारण घटना होने की आशंका है।मृतक के लाश को आवश्यक प्रक्रिया पूरी कर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है।समाचार प्रेषण तक मामला दर्ज नहीं हुआ है
Tushar Shandilya
©www.katiharmirror.com
कोई टिप्पणी नहीं
टिप्पणी पोस्ट करें